Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 संशोधित शेड्यूल जारी, सीट आवंटन डेट जानें

Saurabh Pandey | October 10, 2025 | 11:57 AM IST | 2 mins read

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक सीट आवंटन के बाद, उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा और अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2025 है।

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11.59 बजे) है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11.59 बजे) है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार के सरकारी मेडिकल/डेंटल/पशु चिकित्सा महाविद्यालयों और निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस/बी.वी.एससी. और ए.एच. के लिए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (यूजीएमएसी)-2025 के तीसरे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए सीट मैट्रिक्स पहले से ही अपलोड कर दिया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान के साथ आवेदन जमा करने, शुल्क भुगतान और आवेदन पत्र डेटा को एडिट करने की सहमति/इच्छा प्रकट करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2025 है।

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11.59 बजे) है।

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक सीट आवंटन के बाद, उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा और अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2025 है।

Bihar NEET UG Counselling: राउंड 3 संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल

राउंड 3 संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
बोर्ड की वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स प्रदर्शित करने की तिथि
पहले से अपलोड की गई है।
राउंड 3 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (भुगतान सहित) / आवेदन पत्र डेटा में संशोधन
12 अक्टूबर 2025 (रात्रि 10 बजे तक)
पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों द्वारा तीसरे चरण के लिए सहमति / इच्छा प्रकट करने की तिथि (भुगतान सहित)
12 अक्टूबर 2025 (रात्रि 10 बजे तक)
विकल्प भरने एवं लॉक करने की अंतिम तिथि
12 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11.59 बजे तक)
राउंड 3 काउंसलिंग के लिए रैंक कार्ड प्रकाशित होने की तिथि
14 अक्टूबर 2025
तीसरे चरण की अस्थायी सीट आवंटन परिणाम प्रकाशित होने की तिथि
18 अक्टूबर 2025
राउंड 3 काउंसलिंग के लिए आवंटन पत्र डाउनलोड करने की तिथि
18 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक
दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश
21 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक

Also read NEET PG Result Cancelled: एनबीईएमएस ने 22 उम्मीदवारों के नीट पीजी का रिजल्ट रद्द किया

Bihar NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  • नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड
  • नीट स्कोरकार्ड
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • बिहार का निवास प्रमाण पत्र
  • जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस के लिए)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • प्रवास प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • फोटो पहचान पत्र (आधार/मतदाता पहचान पत्र)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications