Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल संशोधित, सीट अलॉटमेंट तिथि जल्द

Abhay Pratap Singh | September 15, 2025 | 10:15 AM IST | 2 mins read

एमएमसी मधुबनी, एनएसएमसीएच बिहटा और एचएमसीएच पालीगंज में एमबीबीएस व बीडीएस की क्रमशः 100, 50 और 50 सीटों की वृद्धि की गई।

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग आज से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग आज से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 शेड्यूल को संशोधित किया है। एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में सीटों की वृद्धि के बाद अपनी प्राथमिकताएं बदलने के इच्छुक उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए 15 से 18 सितंबर तक का समय दिया गया है।

बिहार नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आज से अपनी पसंद को संपादित कर सकते हैं। बिहार नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट तिथि की घोषणा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है। नोटिस में अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक विकल्प भरने की अपील की गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त पत्रों के अनुसार, मधुबनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MMC), मधुबनी; नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH), बिहटा, पटना और हिमालय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (HMCH) पालीगंज, पटना में नामांकन के लिए क्रमशः 100, 50 और 50 सीटों की वृद्धि की अनुशंसा की गई है, जिसे उपलब्ध रिक्तियों में जोड़ दिया गया है।

Also readनीट एसएस 2021 अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर समायोजन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, दिशानिर्देश जानें

बिहार नीट राउंड 1 आवंटन परिणाम जारी होने के बाद जांच के दौरान परिषद के संज्ञान में आया कि कुल 54 उम्मीदवारों की आरक्षण श्रेणी अलग-अलग पाई गई। सत्यापन के बाद 22 एससी श्रेणी के उम्मीदवारों सहित 49 उम्मीदवारों के लिए राउंड 1 काउंसलिंग में आवंटित सीटें रद्द कर दी गईं और यूजीएमएसी 2025 के लिए भरे गए आवेदन में उनकी पिछली श्रेणी को अनारक्षित कर दिया गया। ऐसे उम्मीदवारों के लिए आवंटित सीटें अब रिक्त हो गई हैं और उन्हें मेरिट-सह-विकल्प के आधार पर राउंड 2 काउंसलिंग में आवंटित किया जाएगा।

एससी/ एसटी/ ईबीसी/ बीसी श्रेणियों के सभी उम्मीदवार जिनकी श्रेणी नीट यूजी 2025 एवं यूजीएमएसी 2025 में आरक्षण श्रेणी में अंतर के कारण अनारक्षित में परिवर्तित हो गई थी, जिस कारण काउंसलिंग शुल्क और सुरक्षा राशि में अंतर है। यदि वे राउंड 2 अथवा आगे की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें पोर्टल पर लॉगिन के बाद काउंसलिंग शुल्क और सुरक्षा जमा राशि का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

सफल भुगतान के बाद वे अपने भरे गए चॉइस में बदलाव कर सकते हैं। उनके द्वारा पूर्व में भुगतान की गई राशि को उसी ट्रांजेक्शन मोड में से वापस कर दिया जाएगा। यदि शेष राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी और सुरक्षा राशि काउंसलिंग प्रक्रिया की समाप्ति के बाद वापस किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications