नीट एसएस 2021 अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर समायोजन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, दिशानिर्देश जानें

Abhay Pratap Singh | September 10, 2025 | 04:38 PM IST | 2 mins read

नीट एसएस 2021 बैच के उम्मीदवारों को ऑल इंडिया एसएस रैंक के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सहायक आचार्य के पद पर समायोजित किया जाएगा।

डीजीएमई की वेबसाइट www.dgme.up.gov.in पर जाकर कैंडिडेट रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
डीजीएमई की वेबसाइट www.dgme.up.gov.in पर जाकर कैंडिडेट रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश ने नीट एसएस 2021 (डीएम/एमसीएच) बैच के अभ्यर्थियों को अनिवार्य शासकीय सेवा बाण्ड के अंतर्गत सहायक आचार्य (Assistant Professor) के पद पर समायोजित किए जाने हेतु काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 16 सितंबर, 2025 से शुरू होगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर समायोजन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.dgmeonlineposting.upsdc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। नोटिस में कहा गया कि, नीट एसएस 2021 बैच के सभी पात्र अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है।

आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, उक्त काउंसलिंग हेतु मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग, आवंटन परिणाम की घोषणा तथा आवंटित कॉलेज में योगदान विवरण प्रस्तुत करने के लिए समय सारिणी अलग से जारी की जाएगी।

DGME UP Assistant Professor 2025: काउंसलिंग शेड्यूल

नीचे सारणी में डीजीएमई यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 समायोजन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जांच सकते हैं:

क्रम संख्याविवरणतिथि
1ऑनलाइन पंजीकरण तिथि16 सितंबर, 2025 (सुबह 11:00 बजे) से 22 सितंबर, 2025 (सुबह 11:00 बजे) तक।
2ऑनलाइन दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि16 सितंबर, 2025 (सुबह 11:00 बजे) से 22 सितंबर, 2025 (दोपहर 2:00 बजे) तक।

Also readSSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल टियर-1 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र आवंटित, 12 सितंबर से एग्जाम

UP Assistant Professor Bharti 2025: काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • अनिवार्य शासकीय सेवा बाण्ड हेतु आयोजित की जाने वाली काउंसिलिंग में सहायक आचार्य के ईडब्लूएस श्रेणी के रिक्त पदों को अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित करते हुए आवंटन किया जाएगा।
  • आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा। राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आरक्षण से संबंधित सभी प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर उत्तर प्रदेश के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ही मान्य होंगे।
  • अन्य पिछडा वर्ग (OBC) का आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र अनिवार्य शासकीय सेवा बाण्ड की काउंसलिंग प्रारम्भ होने की तिथि से 6 माह की अवधि के पहले के मान्य नहीं होंगे।
  • आरक्षित वर्ग का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन पंजीकरण के समय आरक्षित वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।
  • यदि किसी अभ्यर्थी का आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन के समय सुसंगत नहीं पाया गया, तो ऐसे अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा तथा अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत चॉइस फिलिंग मान्य नहीं होगी।
  • वर्तमान में फैलोशिप/ पीडीसीसी अथवा अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों में इस कार्यालय से अनापत्ति प्राप्त कर अध्ययनरत हैं तथा सहायक आचार्य के नियमित /संविदा के पदों पर कार्यरत हैं, इस काउंसिलिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications