Bihar NEET UG 2024 Counselling: बिहार नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन रिजल्ट कल होगा जारी

Saurabh Pandey | December 26, 2024 | 11:27 AM IST | 1 min read

बिहार नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए दिए गए संस्थान को रिपोर्ट करना होगा। बिहार नीट यूजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया 27 से 29 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में होगी।

बिहार NEET UG 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट आवंटन 27 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
बिहार NEET UG 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट आवंटन 27 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक यानी नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन रिजल्ट कल यानी 27 दिसंबर 2024 को घोषित करेगा। बिहार नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया के बाद बिहार NEET UG 2024 स्ट्रे वैकेंसी सीट आवंटन परिणाम घोषित किया जाएगा।

Bihar NEET UG 2024 Counselling: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट आवंटन

शेड्यूल के अनुसार, बिहार NEET UG 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट आवंटन 27 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 27 दिसंबर से ही बिहार NEET UG 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए दिए गए संस्थान को रिपोर्ट करना होगा। बिहार नीट यूजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया 27 से 29 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में होगी।

Also read Jharkhand NEET PG 2024: झारखंड नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी

बिहार के सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल स्कूलों के साथ-साथ राज्य के सरकारी पशु चिकित्सा कॉलेज (बीवीएससी और एएच) में प्रथम वर्ष के यूजी मेडिकल प्रोग्राम (एमबीबीएस और बीडीएस) में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। बिहार नीट काउंसलिंग BCECEB, पटना द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाती है। बिहार नीट 2024 के लिए मॉप अप राउंड काउंसलिंग को छोड़कर सभी राउंड ऑनलाइन आयोजित किए जाते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications