Bihar NEET PG Counselling 2024: बिहार नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 च्वाइस फिलिंग आज से शुरू, लास्ट डेट 19 दिसंबर

बिहार नीट पीजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन उम्मीदवार की रैंक, श्रेणी, च्वाइस लॉकिंग के दौरान भरी गई प्राथमिकताओं और संबंधित संस्थानों में सीट की उपलब्धता पर आधारित है।

बिहार NEET PG 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार NEET PG 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 17, 2024 | 02:38 PM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने आज यानी 17 दिसंबर से नीट पीजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर बिहार नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग 2024 फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, शाम 5 बजे है। बिहार नीट पीजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन प्रक्रिया 20 से 22 दिसंबर तक निर्धारित है। बिहार NEET PG 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

बिहार नीट पीजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन उम्मीदवार की रैंक, श्रेणी, च्वाइस लॉकिंग के दौरान भरी गई प्राथमिकताओं और संबंधित संस्थानों में सीट की उपलब्धता पर आधारित है। हाल ही में, बिहार नीट पीजी 2024 राउंड 2 सीट मैट्रिक्स की घोषणा कर दी गई है, जिसमें राउंड 1 के बाद की रिक्तियां, नई स्वीकृत सीटें और इस्तीफों के कारण खाली हुई सीटें शामिल हैं।

Also readNEET PG 2024: एमबीबीएस के बाद सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 पीजी मेडिकल कोर्स; फीस और एलिजिबिलिटी जानें

उम्मीदवार 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बिहार NEET PG 2024 सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार NEET PG 2024 राउंड 2 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन और रिपोर्टिंग की समय सीमा 26 दिसंबर है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar NEET PG 2024 Counselling: दस्तावेज सत्यापन

बिहार नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10 प्रमाण पत्र, एमबीबीएस डिग्री, बैंक ड्राफ्ट, नीट पीजी परिणाम, ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट, अपडेट चिकित्सा पंजीकरण प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र और सेवा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा, प्राधिकरण पत्र (यदि लागू हो), एमबीबीएस मार्कशीट, इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और नीट पीजी आवेदन पत्र में चस्पा किए गए उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज की फोटो का स्कैन सहित अन्य दस्तावेज की जरूरत होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications