Bihar News: बिहार सरकार ने स्कूलों में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों व स्वास्थ्य प्रशिक्षकों का मानदेय दोगुना किया

Santosh Kumar | August 1, 2025 | 03:45 PM IST | 1 min read

सीएम ने लिखा, "शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मानदेय दोगुना करने की घोषणा की है। (इमेज-एक्स/@NitishKumar)
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मानदेय दोगुना करने की घोषणा की है। (इमेज-एक्स/@NitishKumar)

पटना: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय दोगुना कर दिया। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने शेष हैं। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इसकी घोषणा की है।

उन्होंने लिखा, "शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने उनके मानदेय में वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का निर्णय लिया है।"

Bihar School News: मानदेय दोगुना करने की घोषणा

सीएम ने बताया कि मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत काम करने वाले रसोइयों को अब 1,650 रुपये के बजाय 3,300 रुपये प्रति माह मिलेंगे। रात्रि प्रहरियों का मानदेय दोगुना करके 10,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय दोगुना कर 16,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है तथा उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है।

Also readBPSC TRE 4.0: सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू करने का दिया निर्देश

शिक्षा बजट 77,690 करोड़ रुपये हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा, "इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।" सीएम ने कहा कि 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद से वह शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "वर्ष 2005 में कुल शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77,690 करोड़ रुपये हो गया है। शिक्षकों की नियुक्ति, नए स्कूल भवनों के निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से इसमें सुधार किया गया है।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications