बिहार डीएलएड 2025 डमी हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Santosh Kumar | February 19, 2025 | 01:34 PM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 19 फरवरी को बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा, 2025 के लिए दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार डीएलएड द्वितीय डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है।
बिहार डीएलएड 2025 डमी हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। डीएलएड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विंडो 19 से 25 फरवरी, 2025 तक सक्रिय रहेगी।
बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी आवेदन संख्या, अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता, जन्मतिथि, लिंग, कोटि, विकलांग, दिव्यांग कोटि तथा अभ्यर्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को बीएसईबी डीएलएड डमी हॉल टिकट में सुधार करने का भी मौका दिया गया है। जारी नोटिस के अनुसार, अगर कोई अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर अपनी आरक्षण श्रेणी में बदलाव करता है तो उसे 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
25 फरवरी की समय सीमा के बाद किसी भी अभ्यर्थी को डमी हाल टिकट में कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा पैटर्न के अनुसार, बिहार डीएलएड परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
Also readBihar Board Exam 2025 Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक गणित आंसर की जारी; प्रश्न पत्र समाधान डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-