Bihar DElEd 2024 Exam Postponed: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 और 31 मार्च के लिए स्थगित

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 पटना, गया, भोजपुर, भागलपुर, छपरा, सीवान, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया सहित राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थगित। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थगित। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | March 28, 2024 | 07:38 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 30 और 31 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया है। बीएसईबी की तरफ से बाद में इन परीक्षाओं की डेट पुनर्निर्धारित की जाएंगी। बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 24 मार्च 2024 को जारी किया गया है। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए जारी पिछली अधिसूचना के मुताबिक Bihar DElEd Exam 2024 30 मार्च से 28 अप्रैल 2024 तक निर्धारित की गई थी। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाएं पहले से निर्धारित केंद्रों पर यथावत आयोजित की जाएंगी। बिहार डीएलएड परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएंगी।

Background wave

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बिहार डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अभ्यर्थियों के लिए जारी किया जा चुका है। बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 गया जिले में लोकसभा चुनाव के चलते 16 से 21 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं, त्योहार और चुनाव के चलते 11, 17, 19 और 26 अप्रैल को भी परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

इन जिलों में होगी परीक्षा

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 पटना, गया, भोजपुर, भागलपुर, छपरा, सीवान, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया सहित राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी।

Also read BSEB Bihar DElEd Admit Card 2024: बीएसईबी ने बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड किया जारी, ड्रेस कोड जानें

परीक्षा समय

इस बार बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 7 लाख आवेदन आए हैं। इसके लिए नौ जिलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सबसे अधिक 36 परीक्षा केंद्रों पर पटना में एग्जाम होगा। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12: 30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications