Bihar DELED Counselling 2024: बिहार डीएलएड काउंसलिंग स्पॉट राउंड पंजीकरण कल से deledbihar.com पर होगा शुरू

बिहार डीएलएड काउंसलिंग स्पॉट राउंड 2024 के लिए अंतिम मेरिट सूची 4 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन 5 सितंबर से 7 सितंबर, 2024 तक किया जा सकेगा।

बिहार डीएलएड काउंसलिंग स्पॉट राउंड 2024 के लिए अंतिम मेरिट सूची 4 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)बिहार डीएलएड काउंसलिंग स्पॉट राउंड 2024 के लिए अंतिम मेरिट सूची 4 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | August 26, 2024 | 05:40 PM IST

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) काउंसलिंग 2024 स्पॉट राउंड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल यानी 27 अगस्त से शुरू की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 स्पॉट राउंड के लिए आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

शेड्यूल के अनुसार, बिहार डीएलएड स्पॉट काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक है। बिहार डीएलएड काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल मेरिट सूची 31 अगस्त को जारी की जाएगी। उम्मीदवार 31 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 तक प्रोविजनल मेरिट सूची के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं।

Background wave

बिहार डीएलएड काउंसलिंग स्पॉट राउंड 2024 के लिए अंतिम मेरिट सूची 4 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी, जिसमें इन परिणामों के आधार पर नामांकन 5 सितंबर से 7 सितंबर, 2024 तक किया जा सकेगा।

डीएलएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सभी संस्थानों में विज्ञान के लिए स्वीकृत सीटों में से 50 प्रतिशत और कला और वाणिज्य उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित करने के प्रावधान में स्पॉट एडमिशन के लिए छूट दी जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications