Bihar Constable Exam 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2024 में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और चार एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।

बिहार पुलिस एग्जाम 2024 में अन्य 5 उम्मीदवारों को विसंगति के चलते निष्कासित कर दिया गया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार पुलिस एग्जाम 2024 में अन्य 5 उम्मीदवारों को विसंगति के चलते निष्कासित कर दिया गया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | August 12, 2024 | 10:12 AM IST

नई दिल्ली: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के दूसरे दिन कथित फर्जीवाड़ा के मामले में रविवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि, बिहार कांस्टेबल परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में 7 उम्मीदवार पकड़े गए थे।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों में से बेगूसराय से दो और कैमूर व गोपालगंज जिलों से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने रविवार को परीक्षा के दौरान कथित कदाचार में लिप्त होने के आरोप में शेखपुरा जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

एक बयान में कहा गया कि, ‘‘पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और चार एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।” इसके अलावा, बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले पांच अन्य उम्मीदवारों को उनके दस्तावेजों में विसंगतियों के कारण परीक्षा केंद्रों से निष्कासित कर दिया गया।

Also readBihar ITICAT 2024 Counselling: बिहार आईटीआई कैट काउंसलिंग शेड्यूल में फिर संशोधन, राउंड 1 सीट आवंटन 17 अगस्त

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार की विभिन्न पुलिस इकाईयों में कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर चयन के लिए प्रथम चरण में सात अगस्त को लिखित परीक्षा राज्य के सभी जिलों में कुल 545 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की गई थी।

दूसरे चरण में आज (12 अगस्त) के अलावा 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में कुल 17.87 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद जताई गई है। बिहार कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

Bihar Police Constable Exam 2024: परीक्षा पैटर्न

सीएसबीसी पटना द्वारा कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अवधि 2 घंटे होगी। चयन प्रक्रिया के पहले चरण में विभिन्न विषयों से दो खंडों में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications