इससे पहले बिहार स्टाफ नर्स भर्ती की आखिरी डेट 7 जून 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 13 जून कर दिया गया है।
Saurabh Pandey | June 12, 2025 | 07:58 AM IST
नई दिल्ली : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीएसटीसी) द्वारा स्टाफ नर्स पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 13 जून तक बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 11389 पदों को भरा जाएगा।
बिहार स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
बीएसटीसी स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, EWS वर्ग के लिए 600 रुपये, एससी/एसटी और महिला (बिहार निवासी) के लिए 150 रुपये है।
बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स पास होना चाहिए, साथ ही संबंधित प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को बिहार नर्स पंजीकरण परिषद, पटना में पंजीकृत होना चाहिए।
आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) के माध्यम से आयोजित करेगा। परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।
परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (0.25) अंक काटा जाएगा।
बीएसटीसी स्टाफ नर्स पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। लिखित परीक्षा, कार्य अनुभव, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन। लिखित परीक्षा कुल 75 अंकों की होगी, जबकि कार्य अनुभव के 25 अंक मिलेंगे। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
जो उम्मीदवार एसबीआई जेए 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है।
Santosh Kumar