बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 का इंतजार राज्य के 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कर रहे हैं। पिछले वर्ष बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 21 मार्च को जारी किया गया था। इस बार अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Saurabh Pandey | March 22, 2024 | 12:07 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) किसी भी समय बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 जारी कर सकता है। हालांकि बीएसईबी की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। बिहार में इंटरमीडिएट के 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए एक साथ जारी किया जाएगा। हालांकि तीनों स्ट्रीम के आंकड़े अलग-अलग बताए जाएंगे। तीनों के टॉपर्स के नाम भी अलग-अलग घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी इसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से चेक कर सकेंगे।
बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 कब तक जारी होगा, इस बारे आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है। सूत्रों की मानें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज यानी 22 फरवरी को बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी कर सकता है। बोर्ड ने लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने हाल ही में छात्रों और अभिभावकों को पैसे देकर बोर्ड परीक्षा 2024 में अंक बढ़ाने का दावा करने वाले फर्जी व्यक्तियों और फोन कॉल को लेकर सचेत किया है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में न फंसें।
बता दें कि बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 1 फरवरी से 12 फरवरी तक राज्य के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा 13 लाख 4 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने 2 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की थी। बीएसईबी ने उत्तर कुंजी में गड़बड़ी पर आपत्ति जताने के लिए छात्रों को 5 मार्च तक का समय दिया था।
Also read Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो ऐसे कराएं रिजल्ट की दोबारा जांच
जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा।
Santosh Kumar