नतीजे जारी होने के कुछ दिनों बाद स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू होती है। इसके लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा। इसके जरिए आपकी एग्जाम कॉपी दोबारा जांची जाएगी।
Santosh Kumar | March 19, 2024 | 12:59 PM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) जल्द ही 10वीं, 12वीं वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष होली से पहले रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। इस बीच छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद अगर वे अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो स्क्रूटनी प्रक्रिया के जरिए दोबारा अपने परिणामों की जांच करा सकते हैं। इससे जुड़ी जानकारी आपको इस लेख में आगे मिलेगी।
कई बार देखा गया है कि नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने नतीजों से खुश नहीं होते हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें बेहतर अंक मिल सकते थे। ऐसे में अगर आपको भी रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसा महसूस हुआ तो आप स्क्रूटनी करा सकते हैं। इससे आपका रिजल्ट दोबारा चेक किया जाएगा।
नतीजे जारी होने के कुछ दिनों बाद स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा। इसके जरिए आपकी एग्जाम कॉपी दोबारा जांची जाती है। अभ्यर्थियों को उन सभी विषयों के लिए अलग से भुगतान और आवेदन करना होगा, जिनकी वे जांच कराना चाहते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से, छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराने और अपने अंकों की जांच करने का अवसर मिलता है। बता दें कि अगर स्क्रूटनी में आपके अंक कम हो जाते हैं तो यही अंतिम अंक होंगे। मार्कशीट पर पुराने अंक नहीं दिए जाएंगे।
बीएसईबी बिहार बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से अपने रिजल्ट की दोबारा जांच करा सकते हैं-