परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक विषय के लिए प्रश्न पत्रों के 10 सेट - ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे तैयार किए गए हैं।
Abhay Pratap Singh | February 1, 2025 | 11:50 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज यानी 1 फरवरी से इंटर की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में राज्य भर से 12.92 लाख विद्यार्थी (छात्र-छात्राएं) शामिल होंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा राज्य के 1,677 केंद्रों पर 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
बीएसईबी इंटरमीडिएट 2025 एग्जाम के पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक बॉयोलॉजी (साइंस स्ट्रीम) और दर्शनशास्त्र (आर्ट्स स्ट्रीम) की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आर्ट्स एवं कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा कराई जाएगी।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया से बातचीत करने हुए बताया कि, परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है, इसकी जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी को दी गई है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मॉडल परीक्षा केंद्रों पर केवल छात्राएं ही परीक्षा देंगी। आनंद किशोर ने आगे कहा कि, छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना चाहिए।
परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक विषय के लिए प्रश्न पत्रों के 10 सेट - ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे तैयार किए गए हैं। बीएसईबी इंटर परीक्षा में उपस्थित होने वाले प्रत्येक 10 विद्यार्थियों को पेपर के अलग-अलग सेट दिए जाएंगे। हालांकि, सभी सेटों में प्रश्न एक जैसे होंगे, लेकिन उनका क्रम बदला रहेगा।
बिहार बोर्ड 2025 इंटर परीक्षा के लिए पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 75,000 से अधिक छात्र उपस्थित होंगे। बोर्ड ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए 500 छात्रों पर एक वीडियो ग्राफी की भी व्यवस्था की है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों और परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
शिक्षक मो इमरान खान का चयन कक्षाओं से आगे बढ़कर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों का समाधान करने, हजारों शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने जैसे कार्यों के लिए किया गया है।
Press Trust of India