Bihar Board 10th Result 2024 Link: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट इन वेबसाइटों पर होगा जारी
बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 आज यानी 31 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | March 31, 2024 | 11:13 AM IST
नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज यानी 31 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी करेगा। इसकी घोषणा बीएसईबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शामिल 16 लाख से अधिक छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे, जिसमें पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद छात्र अपनी बिहार 10वीं मार्कशीट 2024 अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप अपना रोल नंबर या रोल कोड विवरण भूल जाते हैं तो अपने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करें।
BSEB 10th Result Scrutiny 2024 बीएसईबी स्क्रूटनी प्रक्रिया
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) पटना की तरफ से बीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 के बाद स्क्रूटनी की डेट जारी की जाएगी। जो छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे और अपनी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करवाना चाहेंगे, वे बीएसईबी स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 प्रदेश के 1585 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी को शुरू हुई थी, जो 23 फरवरी को सकुशल संपन्न कराई जा चुकी है। बिहार मैट्रिक परीक्षा 2024 राज्य के 1585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी दोनों पालियों में शामिल हुए। इनमें 8,22,587 छात्र, जबकि 8,72,194 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। पहली पाली में जहां कुल 4,38,967 छात्राएं शामिल हुईं, वहीं 4,11,604 छात्रों ने परीक्षा दी। इस तरह पहली पाली की परीक्षा में कुल 8,50,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
दूसरी पाली में 4,33,227 छात्राएं, जबकि 4,10,983 छात्र शामिल हुए। इस प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 8,44, 210 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बिहर बोर्ड की तरफ से सभी जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में सिर्फ छात्राओं को परीक्षा देने की अनुमति थी।
Bihar Board 10th Result 2024: इन वेबसाइटों पर जारी होगा रिजल्ट
छात्र बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2024 निम्नलिखित वेबसाइटों पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
- bsebmatric.org
- results.biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
Bihar Board 10th Result BSEB: रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org पर जाएं।
- होमपेज पर बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट दबाएं।
- बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें।
बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से मैट्रिक और इंटर रिजल्ट देश में सबसे पहले जारी किया जा रहा है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट साल 2023 में 31 मार्च दोपहर 1:30 बजे, 2022 में 31 मार्च दोपहर 3:00 बजे तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 को 5 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे जारी किया गया था। इस बार 2024 में भी 31 मार्च को जारी किया जा रहा है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें