Trusted Source Image

ICSI CS June 2026 Exam Dates: आईसीएसआई सीएस जून एग्जिक्यूटिव, प्रोफेशनल प्रोग्राम्स की परीक्षा तिथियां घोषित

Saurabh Pandey | December 29, 2025 | 10:50 PM IST | 2 mins read

संस्थान ने यह भी घोषणा की है कि उसने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 8, 9 और 10 जून की तारीखें आरक्षित रखी हैं। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत वैकल्पिक विषयों की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए ओपन-बुक परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी, जिन्होंने 2022 के पाठ्यक्रम का चयन किया है।

ICSI CS जून परीक्षा के लिए नामांकन 26 फरवरी, 2026 से शुरू होगा।(आधिकारिक वेबसाइट)
ICSI CS जून परीक्षा के लिए नामांकन 26 फरवरी, 2026 से शुरू होगा।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून 2026 सत्र के लिए सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। वर्ष 2022 के पाठ्यक्रम के लिए आईसीएसआई सीएस परीक्षा 1 जून से शुरू होकर 7 जून 2026 को समाप्त होगी।

संस्थान जून 2026 की आईसीएसआई परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को आईसीएसआई सीएस के प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पेपर पढ़ने का समय सुबह 9 बजे से 9:15 बजे के बीच होगा।

ICSI CS June 2026 Exam: सीएस एग्जिक्यूटिव परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा तिथि
विषय का नाम
ग्रुप्स
01 जून 2026
न्यायशास्त्र, व्याख्या एवं सामान्य विधि
ग्रुप-1
02 जून 2026
पूंजी बाजार एवं प्रतिभूति कानून
ग्रुप-2
03 जून 2026
कंपनी विधि एवं व्यवहार
ग्रुप-1
04 जून 2026
आर्थिक, वाणिज्यिक एवं बौद्धिक संपदा कानून
ग्रुप-2
05 जून 2026
व्यवसाय की स्थापना, औद्योगिक एवं श्रम कानून
ग्रुप-1
06 जून 2026
कर कानून एवं व्यवहार
ग्रुप-2
07 जून 2026
कॉरपोरेट लेखांकन एवं वित्तीय प्रबंधन
ग्रुप-1

ICSI CS June 2026 Exam: सीएस प्रोफेशनल परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा तिथि
विषय का नाम
ग्रुप्स
01 जून 2026
पर्यावरण, सामाजिक एवं गवर्नेंस (ESG) – सिद्धांत एवं व्यवहार
ग्रुप -1
02 जून 2026
रणनीतिक प्रबंधन एवं कॉर्पोरेट वित्त
ग्रुप -2
03 जून 2026
ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग एवं अपीयरेंस
ग्रुप -1
04 जून 2026
कॉर्पोरेट पुनर्गठन, मूल्यांकन एवं दिवाला
ग्रुप -2
05 जून 2026
अनुपालन प्रबंधन, ऑडिट एवं ड्यू डिलिजेंस
ग्रुप -1
06 जून 2026
वैकल्पिक विषय–2 (5 में से कोई एक) (ओपन बुक परीक्षा)• मध्यस्थता, सुलह एवं सुलह प्रक्रिया• वस्तु एवं सेवा कर (GST) एवं कॉर्पोरेट कर योजना• श्रम कानून एवं व्यवहार• बैंकिंग एवं बीमा – कानून एवं व्यवहार• दिवाला एवं शोधन अक्षमता – कानून एवं व्यवहार
ग्रुप -2
07 जून 2026
वैकल्पिक विषय–1 (4 में से कोई एक) (ओपन बुक परीक्षा)• CSR एवं सामाजिक गवर्नेंस• आंतरिक एवं फॉरेंसिक ऑडिट• बौद्धिक संपदा अधिकार – कानून एवं व्यवहार• कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा एनालिटिक्स एवं साइबर सुरक्षा – कानून एवं व्यवहार
ग्रुप -1

Also read ICAI CA Inter Exam 2026 Rescheduled: आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पेपर 5 री-शेड्यूल्ड, नई डेट जानें

ICSI CS June 2026 Exam: रिजर्व परीक्षा तिथियां

संस्थान ने यह भी घोषणा की है कि उसने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 8, 9 और 10 जून की तारीखें आरक्षित रखी हैं। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत वैकल्पिक विषयों की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए ओपन-बुक परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी, जिन्होंने 2022 के पाठ्यक्रम का चयन किया है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications