Bihar Board Exam 2026: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण शुरू, लास्ट डेट जानें

Abhay Pratap Singh | August 29, 2025 | 11:11 AM IST | 2 mins read

बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2026 के लिए छात्र अपने आवेदन केवल अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से ही जमा कर सकते हैं।

बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू कर दी है। बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2026 और बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए छूटे हुए विद्यार्थी 3 सितंबर, 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

बीएसबीई कक्षा 10वीं, 12वीं वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करते समय छात्रों को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए विलंब शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 1 सितंबर है। बीएसईबी बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए बिना विलंब शुल्क के जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

बोर्ड ने नोटिस में कहा कि, स्कूल के प्रधानाचार्य को आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है। वहीं, बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

Also readRBSE Supplementary Result 2025 Live: आरबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आएगा? ऑफिशियल वेबसाइट जानें

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए छूटे हुए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने हेतु 28.08.2025 से 03.09.2025 तक अंतिम अवसर दिया गया है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01.09.2025 है।”

जिन छात्रों ने पहले अपने आवेदन पत्र जमा कर दिए थे, उनके लिए बीएसईबी डमी पंजीकरण कार्ड प्रदान करेगा और 8 सितंबर, 2025 तक सुधार की अनुमति देगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर biharboardonline.com विजिट करने की सलाह दी गई है।

बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर बीएसईबी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। मैट्रिक (कक्षा 10वीं) से संबंधित प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 है, जबकि इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) से संबंधित प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications