Bihar BBOSE Class 10 Exam: बिहार ओपन स्कूल कक्षा 10वीं की 25 सितंबर की परीक्षा स्थगित, जानें संशोधित शेड्यूल

Santosh Kumar | September 19, 2024 | 05:40 PM IST | 1 min read

बीबीओएसई कक्षा 10वीं जून 2024 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में बिजनेस स्टडीज और दूसरी पाली में मैथिली की परीक्षा होगी।

बोर्ड ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। (इमेज-पीटीआई)
बोर्ड ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। (इमेज-पीटीआई)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (बीबीओएसई) ने बीबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, 25 सितंबर 2024 को होने वाली परीक्षा अब 27 सितंबर को होगी। बोर्ड ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं।

बिहार ओपन स्कूल कक्षा 10वीं जून 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में बिजनेस स्टडीज (विषय कोड-219) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट में मैथिली (विषय कोड-206) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बीबीओएसई 10वीं परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी छात्रों के पास बिहार बीबीओएसई 10वीं परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 के साथ एक वैध आईडी प्रूफ होना चाहिए। बीबीओएसई 10वीं परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 के बिना छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Also readBSEB Dummy Registration Card: बिहार 10वीं, 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार की तिथि 24 सितंबर तक बढ़ी

Bihar BBOSE Class 10 Exam Date: योग्यता अंक

बिहार बोर्ड ओपन स्कूल बीबीओएसई कक्षा 12 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 12 से 14 सितंबर तक और सिद्धांत परीक्षाएं 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। बिहार ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंकों की जरूरत होगी।

परीक्षा तिथि के पुनर्निर्धारण के संबंध में पूर्ण अधिसूचना पढ़ने के लिए छात्र आधिकारिक पोर्टल secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्रों से अनुरोध है कि वे बिहार बोर्ड परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications