Abhay Pratap Singh | December 3, 2024 | 07:30 PM IST | 2 mins read
एसआर रंगनाथन इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत शुरुआत में एक साल की इंटर्नशिप अवधि के लिए 20 इंटर्न रखे जाएंगे।
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने लाइब्रेरी साइंस स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए एक नया इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस ( Institution of Eminence) पहल के तहत शुरू की गई यह योजना बीएचयू में पुस्तकालय संचालन को बढ़ाते हुए प्रशिक्षुओं को आवश्यक कौशल से लैस करेगी।
एसआर रंगनाथन इंटर्नशिप प्रोग्राम एकेडमिक लर्निंग और प्रोफेशनल प्रैक्टिस के बीच अंतर को समाप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तकालय पेशेवरों को व्यावहारिक शिक्षण के साथ प्रशिक्षित करना और स्टाइपेंड प्रदान करना है। यह कार्यक्रम भारत में मॉडर्न लाइब्रेरी साइंस के प्रणेता डॉ. एसआर. रंगनाथन की विरासत का सम्मान करता है।
Dr. S. R. Ranganathan Internship Program युवा पेशेवरों और दृष्टिकोणों से नवीन विचारों को पेश करते हुए पुस्तकालय संचालन में व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करेगा। शुरुआत में एक साल की इंटर्नशिप के लिए 20 इंटर्न रखे जाएंगे, जिन्हें 20,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को एक साल तक का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। न्यूनतम 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी करने वाले अभ्यर्थी को इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट मिलेगा।
डॉ. एस आर रंगनाथन इंटर्नशिप कार्यक्रम शीर्ष 100 भारतीय विश्वविद्यालयों (एनआईआरएफ-रैंक वाले संस्थान या राष्ट्रीय महत्व के संस्थान) से पुस्तकालय विज्ञान स्नातकों और स्नातकोत्तरों के लिए विकास और सीखने का मार्ग प्रदान करता है। कार्यक्रम का मैनेजमेंट विश्वविद्यालय के स्पॉन्सर्ड रिसर्च इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी सेल (SRICC) द्वारा किया जाएगा।
कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने कहा, “डॉ. एस.आर. रंगनाथन इंटर्नशिप कार्यक्रम विकास और सीखने के लिए नए रास्ते खोलने के साथ-साथ असाधारण प्रतिभा को सामने लाने के लिए बीएचयू की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। यह योजना इच्छुक पुस्तकालय पेशेवरों को अपने कौशल को निखारने और भविष्य की भूमिकाओं के लिए खुद को तैयार करने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगी।”
बता दें कि, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय लाइब्रेरी सिस्टम भारत की सबसे बड़ी पुस्तकालय प्रणालियों में से एक है। वर्तमान में बीएचयू से एलआईएस स्नातकों को प्रशिक्षित करने के लिए लाइब्रेरी इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रदान किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रशिक्षुओं के कौशल और पुस्तकालय संचालन की दक्षता को बढ़ाने में काफी मददगार साबित हुआ है।