BHU ADMISSIONS 2024: बीएचयू ने निर्बाध प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय प्रवेश समिति गठित की

महिला महाविद्यालय के प्रो भास्कर भट्टाचार्य की अध्यक्षता में सेंट्रल एडमिशन कमेटी को प्रवेश प्रक्रिया के विकास और सुधार के साथ-साथ इसके कुशल कार्यान्वयन का काम सौंपा गया है।

बीएचयू केंद्रीय प्रवेश कमेटी के तीन सदस्यों को पीएचडी प्रवेश की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीएचयू केंद्रीय प्रवेश कमेटी के तीन सदस्यों को पीएचडी प्रवेश की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Abhay Pratap Singh | April 5, 2024 | 04:38 PM IST

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सुगम और निर्बाध प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय प्रवेश समिति (सेंट्रल एडमिशन कमेटी) का गठन किया है। महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर भास्कर भट्टाचार्य को केंद्रीय प्रवेश समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रो भट्टाचार्य की अध्यक्षता में सेंट्रल एडमिशन कमेटी को प्रवेश प्रक्रिया के विकास और सुधार के साथ-साथ इसके कुशल कार्यान्वयन का काम सौंपा गया है। इसके अलावा कमेटी के तीन सदस्यों प्रो राकेश पांडे, प्रो जीपी सिंह और डॉ रजनीश कुमार सिंह को यूजी और पीजी प्रवेश के अलावा पीएचडी प्रवेश की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सेंट्रल एडमिशन कमेटी (सीएसी) द्वारा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट के साथ-साथ अध्ययन के विशेष पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश बुलेटिन तैयार किया जाएगा। छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली के प्रभावी आउटरीच के लिए सहायता वीडियो/ हेल्प डेस्क जैसे अन्य सूचना प्रसार माध्यमों को विकसित किया जाएगा।

Also readBanaras Hindu University 2024: बीएचयू ने अपने तीन संस्थानों में 5 साल की अवधि के लिए नए निदेशक नियुक्त किए

कमेटी द्वारा विश्वविद्यालय में प्रवेश से संबंधित प्रॉस्पेक्टस, आवेदन पत्र और विज्ञापन समेत अन्य जानकारी प्रकाशित की जाएगी। असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एकेडमिक) प्रशांत को सीएसी का सदस्य सचिव नामित किया गया है। मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर राकेश पांडे और डिप्टी रजिस्ट्रार परीक्षा नियंत्रक साश्वती रॉय केंद्रीय प्रवेश समिति की सदस्य हैं।

इसके अलावा महिला महाविद्यालय की डॉ सबीना बानो, वाणिज्य संकाय के डॉ चिन्मय रॉय, फैकल्टी ऑफ लॉ के प्रो डॉ. अनिल कुमार मौर्य और डॉ. सर्वेश पांडे को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय केंद्रीय प्रवेश समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications