बीएचयू पीजी एडमिशन 2024 के लिए केवल सीयूईटी पीजी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही पात्र हैं। बीएचयू-पीईटी 2024 का आयोजन एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2024 के माध्यम से किया जाएगा।
Saurabh Pandey | June 3, 2024 | 10:52 AM IST
नई दिल्ली : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश 2024 पंजीकरण की प्रक्रिया का आज यानी 3 जून आखिरी दिन है। बीएचयू पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर रात 11.59 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
बीएचयू पीजी आवेदन सुधार विंडो 5 जून और 6 जून को खुलेगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है, वे इस अवधि के दौरान आवेदन पत्र की त्रुटियों को सुधार सकेंगे। प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भरते समय, सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट, स्नातक मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, स्कैन किए गए हस्ताक्षर आदि अपलोड करना होगा।
विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि बीएचयू-पीईटी 2024 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2024 के माध्यम से किया जाएगा। कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट,ग्रुप डिस्कशन पर्सनल इंटरव्यू, प्रैक्टिकल परीक्षा या शारीरिक फिटनेस के आधार पर दिया जाएगा।
बीएचयू हॉस्टल फीस के अनुसार, लड़कियों और लड़कों को हॉस्टल और चुने गए कोर्स के आधार पर 4,875 रुपये से 5,375 रुपये तक फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, विदेशी छात्रों को हॉस्टल फीस के तौर पर 20,900 रुपये चुकाने होंगे।