Saurabh Pandey | September 5, 2024 | 11:46 AM IST | 1 min read
छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एएसीसीसी पोर्टल से आयुष नीट यूजी सीट आवंटन पत्र 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को राउंड 1 काउंसलिंग के लिए प्रवेश औपचारिकताएं 6 से 11 सितंबर के बीच पूरी करनी होंगी।
नई दिल्ली : आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने आज यानी 5 सितंबर को आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के लिए आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है।
आयुष नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लेटर 2024 प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए चॉइस फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर AYUSH NEET UG 2024 सीट आवंटन चेक कर सकते हैं।
काउंसलिंग समिति ने उम्मीदवारों की योग्यता, स्ट्रीम और संस्थानों के विकल्प के आधार पर 4 सितंबर को आयुष नीट यूजी सीट आवंटन प्रक्रिया आयोजित की थी। शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 काउंसलिंग में जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 6 से 11 सितंबर के बीच अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
एएसीसीसी, नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम), और नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (एनसीएच) द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 12 और 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।