Santosh Kumar | May 8, 2024 | 08:40 PM IST | 1 min read
असम बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर और कैप्चा जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
नई दिल्ली: असम बोर्ड असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) कल यानी 9 मई को सुबह 9 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड या चेक कर सकते हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने रिजल्ट की तारीख की घोषणा की है।
असम बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर और कैप्चा जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। बता दें कि इस साल परीक्षा 12 फरवरी से 13 मार्च तक असम के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं।
शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उम्मीदवारों के साथ यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, "असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) कल सुबह 9 बजे एचएस परीक्षा परिणाम-2024 घोषित करेगा। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति सुबह 7 बजे जारी की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ।'
Also readAssam HSLC Result 2024: असम एचएसएलसी रिजल्ट sebaonline.org पर जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके असम बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं-