ASRB Recruitment 2025: एएसआरबी में एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस सहित 582 पदों पर भर्ती, पात्रता मानंदड जानें

ASRB NET 2025 कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित एक क्वालीफाइंग परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से चेक किया जाता है कि क्या उम्मीदवार कृषि से संबंधित क्षेत्रों में लेक्चरर या सहायक प्रोफेसर बनने के योग्य हैं।

ASRB NET 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
ASRB NET 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 6, 2025 | 08:01 PM IST

नई दिल्ली : कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), कृषि अनुसंधान सेवा (एआरएस), सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (एसएमएस) (टी -6) और सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (एसटीओ) (टी -6) के 582 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई 2025 है।

ASRB NET 2025 कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित एक क्वालीफाइंग परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से चेक किया जाता है कि क्या उम्मीदवार कृषि से संबंधित क्षेत्रों में लेक्चरर या सहायक प्रोफेसर बनने के योग्य हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद, उम्मीदवार भारत के शीर्ष कृषि विश्वविद्यालयों में शिक्षण या शोध नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ASRB NET 2025: आयुसीमा

एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस (ARS) पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 32 वर्ष नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) और सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 35 वर्ष नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ASRB Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  • एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस (एआरएस) - 458 पद
  • सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (एसटीओ) (टी -6) - 41 पद
  • सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (एसएमएस) (टी -6) - 83 पद

ASRB NET 2025: चयन प्रक्रिया के चरण

ASRB NET 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी जो एक क्वालीफाइंग परीक्षा है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो उम्मीदवारों के थ्योरीटिकल नॉलेज टेस्ट करने के लिए डिजाइन की गई है। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications