Amity University 2024: एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने यूजी व पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन

Abhay Pratap Singh | January 31, 2024 | 04:32 PM IST | 1 min read

एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 2024 प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूजी और पीजी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
यूजी और पीजी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amity.edu पर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एमिटी यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए, जबकि स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

यूजी पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर की फीस 40,000 रुपये से 1.3 लाख रुपये तक है। जबकि, पीजी कोर्स की फीस अलग-अलग कोर्स के अनुसार 50,000 रुपये से लेकर लगभग 2 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है। पीजी प्रोग्राम के तहत एमबीए, एमसीए, एमटेक, एमकॉम व एमए कोर्स को शामिल किया गया है।

एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने यूजी प्रोग्राम के तहत बीकॉम, बीसीए, बीएससी आईटी, बीबीए, बीजेएमसी, बीए अर्थशास्त्र, बीए मनोविज्ञान, बीए अंग्रेजी आदि कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए 2024 प्रवेश पंजीकरण विंडो खोल दी है।

स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म 2024 भरते समय उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ लेनी चाहिए। साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी तरह की समस्या होने पर अभ्यर्थी टोल फ्री नंबर 1800 103 3320 पर संपर्क कर सकते हैं।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications