AISSEE Seat Allotment Result 2025: सैनिक स्कूल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट pesa.ncog.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

सैनिक स्कूल राउंड 2 काउंसलिंग के तहत आवंटित स्कूल स्वीकार करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई और दस्तावेज व फीस भुगतान की लास्ट डेट 18 जुलाई है।

सैनिक स्कूल सीट आवंटन परिणाम 2025 चरण 2 के लिए जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सैनिक स्कूल सीट आवंटन परिणाम 2025 चरण 2 के लिए जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 10, 2025 | 11:35 AM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन काउंसलिंग (AISSAC) ने आज यानी 10 जुलाई को सैनिक स्कूल प्रवेश 2025 के लिए राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है। AISSEE 2025 काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर जाकर सैनिक स्कूल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं।

एआईएसएसईई सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। आवंटित स्कूल स्वीकार करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (AISSEE 2025) उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए सैनिक स्कूल ई-काउंसलिंग आयोजित की जाती है।

Sainik School Round 2 Seat Allotment Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके छात्र एआईएसएसईई राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “नवीनतम समाचार” सेक्शन पर विजिट करें।
  • “ऑनलाइन काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण की सहायता से लॉगिन करें।
  • सैनिक स्कूल सीट आवंटन परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।

Also readPM YASASVI Scholarship 2025: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया कक्षा 9, 11 के ओबीसी छात्रों के लिए शुरू

सैनिक स्कूल काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है। इससे पहले, सैनिक स्कूल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट की घोषणा 26 जून को की गई थी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार सैनिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Sainik School Counselling 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

एआईएसएसईई राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल की जांच छात्र नीचे सारणी में कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
राउंड 2 शुरू7 जुलाई,2 025
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट10 जुलाई, 2025
आवंटित स्कूल स्वीकार करने की अंतिम तिथि
13 जुलाई, 2025

दस्तावेज सत्यापन सह चिकित्सा परीक्षण शुरू

14 जुलाई, 2025
(सुबह 8:00 बजे से)
दस्तावेज जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
18 जुलाई, 2025
(शाम 5:00 बजे तक)
स्कूलों द्वारा पोर्टल अपडेट करने की अंतिम तिथि
19 जुलाई, 2025
(शाम 6:00 बजे तक
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications