AISSEE 2025: सैनिक स्कूल एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल होगी क्लोज, इन विवरणों को कर सकते हैं संपादित

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम देश भर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।

एनटीए जल्द ही एआईएसएसईई 2025 परीक्षा की तारीख जारी करेगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एनटीए जल्द ही एआईएसएसईई 2025 परीक्षा की तारीख जारी करेगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | January 27, 2025 | 03:55 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 28 जनवरी को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो बंद कर देगी। जिन छात्रों या उनके अभिभावकों को लगता है कि परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ के जरिए सैनिक स्कूल आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी थी।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम देश भर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एनटीए जल्द ही एआईएसएसईई 2025 परीक्षा की तारीख जारी करेगा।

Sainik School Form 2025: संपादन योग्य विवरण

उम्मीदवार एआईएसएसईई 2025 फॉर्म में अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर सही नहीं कर सकते। वे केवल माता-पिता के नाम, पते का विवरण, श्रेणी, परीक्षा केंद्र वरीयता और अन्य विवरणों में सुधार कर सकते हैं।

कक्षा 6 में दाखिले के लिए 300 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें भाषा, गणित, बुद्धि और सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। जबकि कक्षा 9 के लिए 400 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें गणित, बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान के सवाल शामिल होंगे।

Also readSainik School Admission: सैनिक स्कूल में कैसे मिलता है प्रवेश? जानें पात्रता, फीस और चयन प्रक्रिया की जानकारी

AISSEE 2025: सैनिक स्कूल एप्लीकेशन करेक्शन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं।
  • होमपेज पर आवश्यक विवरण और लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • एआईएसएसईई 2025 आवेदन पत्र में निर्धारित विकल्पों में सुधार करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

अभ्यर्थियों का प्रवेश एआईएसएसईई 2025 की मेरिट सूची में प्राप्त रैंक, सक्षम चिकित्सा प्राधिकारियों द्वारा अनुमोदित मेडिकल फिटनेस और मूल दस्तावेजों के सत्यापन के अनुसार ई-काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications