AISSEE Entrance Exam 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का कल होगा आयोजन, फरवरी में जारी होगी आंसर की

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 28 जनवरी को एनटीए द्वारा किया जाएगा। यह परीक्षा कक्षा 6 और 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अप्रैल माह में आने की उम्मीद है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अप्रैल माह में आने की उम्मीद है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 27, 2024 | 07:08 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 28 जनवरी को सैनिक स्कूल में कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश के लिए एआईएसएसईई एंट्रेंस एग्जाम 2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 16 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया गया था।

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन होने के बाद एनटीए फरवरी माह में प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। जिसके बाद छात्र प्रोविजनल उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकेंगे। मार्च माह में चयनित छात्रों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा और अप्रैल 2024 में सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा फाइनल मेरिट सूची जारी किए जाने की संभावना है।

एआईएसएसईई एंट्रेंस एग्जाम 2024 के तहत 40 प्रतिशत सीटें रैंक के आधार पर भरी जाएंगी। जबकि 60 प्रतिशत सीटें स्वीकृत एनएसएस में नामांकित छात्रों द्वारा भरी जाएंगी। कुल सीटों में से 15 फीसदी सीटों पर एससी व 7.5 फीसदी सीटों पर एसटी उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर लिया जाएगा।

कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को 150 मिनट, जबकि कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को 180 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं, कक्षा 6 के लिए उम्मीदवारों से कुल 300 अंकों का प्रश्नपत्र, जबकि कक्षा 9 के लिए उम्मीदवारों से 400 अंकों का प्रश्नपत्र पूछा जाएगा।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारो किसी भी तरह की समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या aissee@nta.ac.in पर मेल के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications