AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जिक्यूटिव के 490 पदों पर आवेदन शुरू

एएआई कनिष्ठ कार्यपालक भर्ती 2024 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीवारों को 1.40 लाख वेतन दिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीवारों को 1.40 लाख वेतन दिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | April 2, 2024 | 03:02 PM IST

नई दिल्ली: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से जूनियर एग्जिक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष व एससी/ एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास गेट 2024 स्कोर होना अनिवार्य है। पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। कैंडिडेट के पास एमसीए या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 40,000 से 140,000 रुपये (ई-1) वेतन दिया जाएगा।

Also readIFSCA Recruitment 2024: आईएफएससीए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 21 अप्रैल अंतिम तिथि

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 490 पद भरे जाएंगे, जिनमें से जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 278 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) के 106 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल) के 90 पद भरे जाएंगे। वहीं, जूनियर एग्जिक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी) के 13 और जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 3 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

Airports Authority of India Recruitment 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एएआई कनिष्ठ कार्यपालक भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं।
  • फिर करियर टैब में भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • मांंगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • उम्मीदवार एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications