Abhay Pratap Singh | December 25, 2025 | 04:22 PM IST | 1 min read
आइमा मैट फरवरी 2026 रजिस्ट्रेशन विंडो पीबीटी (PBT) के लिए 23 फरवरी तक और सीबीटी (CBT) के लिए 2 मार्च, 2026 तक खुली रहेगी।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने फरवरी 2026 सत्र के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर आइमा मैट फरवरी 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
आइमा मैट फरवरी 2026 रजिस्ट्रेशन विंडो पीबीटी (PBT) के लिए 23 फरवरी तक और सीबीटी (CBT) के लिए 2 मार्च, 2026 तक खुली रहेगी। एक परीक्षा मोड (CBT या PBT) के लिए शुल्क 2,200 रुपये है, जबकि दोनों मोड के लिए 3,800 रुपये का भुगतान करना होगा।
पात्रता मानदंड के अनुसार, मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके या अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे या अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार मैट 2026 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आइमा मैट के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आइमा मैट फरवरी 2026 के लिए पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) 1 मार्च को और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 8 मार्च को भारत के 66 शहरों में आयोजित किया जाएगा। पीबीटी और सीबीटी के लिए मैट फरवरी 2026 एडमिट कार्ड क्रमशः 26 फरवरी और 5 मार्च को जारी किए जाएंगे।
मैट 2026 परीक्षा में पांच सेक्शन से कुल 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी। परीक्षा में 0.25 नेगेटिव मार्किग है, सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन देश भर के 600 से अधिक B-स्कूलों में एमबीए/ पीजीडीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट मैट फरवरी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं: