CTET 2026 Correction Date: सीटेट फरवरी 2026 आवेदन में सुधार की आखिरी तिथि कल, प्रक्रिया और एडिट फील्ड जानें

Abhay Pratap Singh | December 25, 2025 | 03:26 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई सीटीईटी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।

सीटेट 2026 परीक्षा 8 फरवरी को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीटेट 2026 परीक्षा 8 फरवरी को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 के लिए आवेदन सुधार विंडो कल बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2025 तक सीटेट फरवरी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

सीबीएसई सीटीईटी 2026 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो 23 दिसंबर से सक्रिय है। सीटेट फरवरी 2026 पंजीकरण प्रक्रिया 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक 22 दिनों के लिए खुली थी। सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी।

CTET 2026 Application Correction Window: एडिट फील्ड

उम्मीदवार निम्नलिखित विवरणों में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार का नाम
  • माता-पिता का नाम
  • जन्म तिथि, जेंडर
  • कैटेगरी, पता
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
  • चयनित प्रश्नपत्र (प्रश्नपत्र 1 या प्रश्नपत्र 2)
  • पेपर 2 के अंतर्गत चयनित विषय
  • भाषा 1 और भाषा 2
  • बीएड डिग्री/ प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा वाले संस्थान का नाम।

Also readUP TET 2025 Exam Postponed: यूपी टीईटी परीक्षा स्थगित, नई डेट्स का इंतजार

CTET February 2026 Correction Window: सुधार प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीटेट फरवरी 2026 आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकते हैं:

  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • सीटेट फरवरी 2026 करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र की जांच करें और आवश्यक सुधार करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

सीबीएसई द्वारा ‘एक्स’ हैंडल पर जारी आंकड़ों के अनुसार, सीटेट फरवरी 2026 के लिए कुल 25,30,436 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पूरा किया है। जुलाई 2024 और दिसंबर 2024 में आयोजित सीटेट की पिछली दो परीक्षाओं में क्रमशः 20,25,554 और 16,72,748 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

आगे बताया कि, सीटेट 2026आवेदन जमा करने के आखिरी 3 दिनों में यानी 16, 17 और 18 दिसंबर 2025 को रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,93,182, 3,53,218 और 4,14,981 थी। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए सीटेट की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications