Abhay Pratap Singh | December 25, 2025 | 03:26 PM IST | 2 mins read
सीबीएसई सीटीईटी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 के लिए आवेदन सुधार विंडो कल बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2025 तक सीटेट फरवरी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
सीबीएसई सीटीईटी 2026 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो 23 दिसंबर से सक्रिय है। सीटेट फरवरी 2026 पंजीकरण प्रक्रिया 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक 22 दिनों के लिए खुली थी। सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार निम्नलिखित विवरणों में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं:
Also readUP TET 2025 Exam Postponed: यूपी टीईटी परीक्षा स्थगित, नई डेट्स का इंतजार
निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीटेट फरवरी 2026 आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकते हैं:
सीबीएसई द्वारा ‘एक्स’ हैंडल पर जारी आंकड़ों के अनुसार, सीटेट फरवरी 2026 के लिए कुल 25,30,436 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पूरा किया है। जुलाई 2024 और दिसंबर 2024 में आयोजित सीटेट की पिछली दो परीक्षाओं में क्रमशः 20,25,554 और 16,72,748 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
आगे बताया कि, सीटेट 2026आवेदन जमा करने के आखिरी 3 दिनों में यानी 16, 17 और 18 दिसंबर 2025 को रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,93,182, 3,53,218 और 4,14,981 थी। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए सीटेट की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।