AIMA MAT 2025 Admit Card: आइमा मैट एडमिट कार्ड पीबीटी के लिए mat.aima.in पर जारी, ऑफलाइन परीक्षा 21 सितंबर को

Abhay Pratap Singh | September 18, 2025 | 05:42 PM IST | 1 min read

मैट पीबीटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एमएटी एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एमएटी एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने 18 सितंबर को मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (MAT2025) के लिए पेपर-आधारित परीक्षा (PBT) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर आइमा मैट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एमएटी एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, फॉर्म संख्या, रोल नंबर, परीक्षा तिथि व समय और परीक्षा स्थल का पता जैसे विवरणों की जांच कर सकते हैं।

एमएटी पीबीटी 2025 परीक्षा 21 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल पहचान प्रमाण पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। इसके बिना उम्मीवारों को किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Also readआईआईएम नागपुर ने एडवांस्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम के छठे बैच में प्रवेश की घोषणा की

परीक्षा कक्ष में नीला या काला बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति है। रफ कार्य के लिए एक शीट परीक्षा केंद्र द्वारा प्रदान की जाएगी। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 में नेगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा, जबकि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपने एमएटी एडमिट कार्ड 2025 पर दिए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आइमा मैट की ऑफिशियल वेबसाइट https://mat.aima.in/ पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

MAT 2025 Admit Card: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके मैट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आइमा मैट की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
  • पंजीकृत उम्मीदवार एआईएमए एमएटी लॉगिन पर क्लिक करें।
  • ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एमएटी पीबीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications