AILET 2026 Exam Date: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तिथि में हुआ संशोधन, 7 अगस्त से करें पंजीकरण
एआईएलईटी 2026 के लिए पंजीकरण nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2025 तक कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | July 23, 2025 | 07:41 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 (AILET 2026) की परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, एआईएलईटी 2026 का आयोजन अब 14 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। इससे पहले, यह परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर लॉ प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2025 तक पंजीकरण कर सकेंगे। शुरुआत में एआईएलईटी 2026 रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होनी थी।
अखिल भारतीय लॉ प्रवेश परीक्षा 5 वर्षीय बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ लॉ (बीए एलएलबी - ऑनर्स) और एक वर्षीय मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एनएलयू दिल्ली ने कहा कि संशोधित परीक्षा तिथि और अन्य निर्देशों के साथ एक विस्तृत अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 3,500 रुपए तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए 1,500 रुपए है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 अंग्रेजी माध्यम में ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। एआईएलईटी 2026 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
All India Entrance Test 2026: एआईईटी परीक्षा 3 मई को
विश्वविद्यालय ने कहा कि, पोस्टग्रेजुएट इनसॉल्वेंसी प्रोग्राम (PGIP), बौद्धिक संपदा कानून और प्रबंधन में संयुक्त मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA)/मास्टर ऑफ लॉ (LLM) कार्यक्रम और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा 2026 (AIET 2026) 3 मई, 2026 को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “एआईईटी 2026 के लिए विस्तृत प्रवेश अधिसूचना जनवरी 2026 में जारी की जाएगी। इन कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 7 जनवरी, 2026 से उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।” अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट nludelhi.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक