आईलेट 2025 मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 15 जनवरी को सुबह 11 बजे तक 50,000 रुपये का प्रवेश पुष्टि शुल्क देना होगा।
Santosh Kumar | January 10, 2025 | 04:46 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ने आज यानी 10 जनवरी को प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (आईलेट) 2025 की दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। आईलेट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in के माध्यम से एआईएलईटी 2025 दूसरी मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 15 जनवरी को सुबह 11 बजे तक 50,000 रुपये का प्रवेश पुष्टि शुल्क देना होगा। आईलेट मेरिट सूची 2025 पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्हें विश्वविद्यालय में सीट आवंटित किया गया है।
फीस भुगतान और आवंटन पत्र डाउनलोड विंडो आज (10 जनवरी) शाम 6 बजे खुलेगी। प्रोविजनल एडमिशन स्वीकार करने के लिए, उम्मीदवारों को एडमिशन ऑफर लेटर के प्रत्येक पेज पर हस्ताक्षर करके अपलोड करना होगा।
साथ ही, उम्मीदवार और उनके माता-पिता दोनों द्वारा हस्ताक्षरित एक अंडरटेकिंग अपलोड करनी होगी। इसके अलावा, उम्मीदवार को प्रोविजनल एडमिशन कन्फर्मेशन लेटर के साथ अनुलग्नक-बी और अनुलग्नक-सी अपलोड करना होगा।"
उम्मीदवारों को आईलेट 2025 प्रवेश प्रस्ताव पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। एनएलयू दिल्ली ने आईलेट 2025 रिजल्ट 12 दिसंबर को घोषित किया।
आईलेट 2025 का दूसरा आवंटन काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार की रैंक, श्रेणी, सीट की उपलब्धता और वरीयता के आधार पर निर्धारित किया जाता है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए संस्थान द्वारा जारी नोटिस देख सकते हैं।
आईलेट 2025 काउंसलिंग 3 राउंड में आयोजित की जाएगी। आईलेट 2025 की पहली मेरिट लिस्ट 27 दिसंबर को जारी की गई थी। प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की तीसरी सूची 23 जनवरी को घोषित की जाएगी।