AIL LET 2024: एआईएल लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, एग्जाम डेट और पैटर्न जानें
एआईएल एलईटी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 16 मई से 18 मई तक तीन दिनों के लिए खोली जाएगी।
Abhay Pratap Singh | May 13, 2024 | 03:00 PM IST
नई दिल्ली: आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ (एआईएल) द्वारा आज यानी 13 मई को लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2024 (एलईटी 2024) के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर एआईएल एलईटी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
AIL LET 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 16 मई से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा 18 मई को एआईएल एलईटी 2024 आवेदन सुधार विंडो बंद कर दी जाएगी। एआईएल एलईटी 2024 परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार 1,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ एआईएल एलईटी 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ लॉ (बीए एलएलबी) कार्यक्रमों और एक वर्षीय मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एआईएल एलईटी 2024 परीक्षा आयोजित की जाती है।
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 30 मई से एआईएल एलईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति दी जाएगी। संस्थान द्वारा 17 जून को एआईएल एलईटी 2024 परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Also read CLAT 2025 Exam Date Out : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की डेट जारी, 1 दिसंबर को होगा एग्जाम
नोटिस में कहा गया कि, भारतीय सेना कर्मियों के बच्चों के लिए 71 सीटें आरक्षित हैं। एक सीट भारतीय नौसेना कर्मियों के बच्चों के लिए और 3 सीटें भारतीय वायु सेना कर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा, अखिल भारतीय सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 सीटें आरक्षित हैं।
AIL LET 2024: आवेदन कैसे करें?
एआईएल एलईटी 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- एआईएल की आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर, AIL LET 2024 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- अब, पंजीकरण पूरा करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
AIL LET 2024 Exam: परीक्षा पैटर्न
एआईएल एलईटी 2024 पेपर में लॉ एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन और मेंटल एबिलिटी सहित कुल 4 सेक्शन को शामिल किया गया है। प्रत्येक सेक्शन से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2024 दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- Top Medical Colleges in India: भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, कोर्स और फीस जानें
- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस