AIIMS Deoghar Recruitment 2024: एम्स देवघर सीनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती, 19 मई लास्ट डेट

एम्स देवघर सीनियर रेजीडेंट भर्ती 2024 एक वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी। उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा सकता है।

एम्स देवघर सीनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एम्स देवघर सीनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 11, 2024 | 10:59 AM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर (एम्स देवघर) ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एम्स देवघर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को शुरू में एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसमें विभागीय मूल्यांकन और उपलब्ध पदों के आधार पर दो साल तक विस्तार दिया जा सकता है।

एम्स देवघर सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई तक है। इसके तहत 99 पदों पर भर्तिया की जानी हैं। एम्स देवघर सीनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए चुने गए उम्मीदवार को लेवल 11 पर मासिक वेतन मिलेगा।

AIIMS Deoghar Recruitment 2024 Apply: आयु सीमा

एम्स देवघर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

AIIMS Deoghar Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

एम्स देवघर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी) होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

एम्स देवघर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी (सभी श्रेणियां), महिला (सभी श्रेणियां) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Also read HAL Apprentice Recruitment 2024: एचएएल आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू से होगा चयन

चयन प्रक्रिया

एम्स देवघर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार रजिस्ट्रार कार्यालय, प्रशासनिक ब्लॉक, चौथी मंजिल, एम्स देवघर में होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications