Gujarat HC Recruitment 2024: गुजरात हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती, gujarathighcourt.nic.in से करें आवेदन

गुजरात उच्च न्यायालय में अधीनस्थ न्यायालयों और औद्योगिक एवं श्रम न्यायालयों में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

गुजरात हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
गुजरात हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 11, 2024 | 09:05 AM IST

नई दिल्ली : गुजरात उच्च न्यायालय ने अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड II और III के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 6 मई से चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.gujarathighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 26 मई 2024 तक है।

रिक्तियों का विवरण

गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2024 के तहत स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) ग्रेड II और III के 245 रिक्त पदों को भरा जाएगा। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) ग्रेड-II - 122 पद
  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) ग्रेड-III - 122 पद
  • औद्योगिक एवं श्रम न्यायालय में स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) ग्रेड-II - 01 पद

Gujarat High Court English Stenographer Recruitment 2024: आयुसीमा

गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2024 अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड- II के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से कम और 26 मई 2024 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Gujarat High Court English Stenographer: आवेदन शुल्क

गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2024 अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और के लिए ग्रेड-III के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीएच, भूतपूर्व सैनिक, ईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि अन्य उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Also read UPSC CDS 1 Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदक को कंप्यूटर चलाने का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। 120 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड होनी चाहिए। आवेदक को गुजराती, अंग्रेजी और हिंदी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications