AIIMS B.Sc Nursing Admit Card 2024: एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड aiimsexams.ac.in पर जारी,ऐसे करें डाउनलोड

एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो भारत के कई राज्यों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एम्स बीएससी नर्सिंग 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एम्स बीएससी नर्सिंग 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 4, 2024 | 10:57 AM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की तरफ से एम्स बीएससी नर्सिंग 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी कर दिया है। एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पंजीकरण आईडी, आरयूसी कोड और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एम्स नर्सिंग 2024 परीक्षा तिथि

एम्स नर्सिंग परीक्षा तिथि 2024 को पुनर्निर्धारित किया गया है। एम्स बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) परीक्षा अब 8 और 9 जून, 2024 को और एम्स बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) 6 जुलाई, 2024 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एम्स संस्थानों में 1046 बीएससी (एच), 50 पोस्ट-बेसिक और एमएससी नर्सिंग के लिए स्वीकृत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। एम्स, दिल्ली बीएससी (ऑनर्स), बीएससी पोस्ट बेसिक तथा एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए नर्सिंग परीक्षा आयोजित करता है।

Background wave

एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो भारत के कई राज्यों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एम्स दिल्ली बीएससी नर्सिंग और पोस्ट-बेसिक नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा।

एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का विवरण, आवंटित नर्सिंग परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा दिन का कार्यक्रम और अन्य दिशानिर्देश शामिल हैं। उम्मीदवार एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2024 के बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

Also read IPU CET Counselling 2024: आईपीयू सीईटी काउंसलिंग सत्यापन बीए लिबरल ऑर्ट्स के लिए 11 जून से शुरू, शेड्यूल जानें

AIIMS B.Sc Nursing Admit Card 2024: डाउनलोड का तरीका

  • एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • पंजीकरण आईडी, पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन यूनीक कोड और कैप्चा का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • एम्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एम्स नर्सिंग एडमिट कार्ड 2024 में डिटेल चेक करें।
  • एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications