AICTE Academic Calendar 2024-25 Revised: एआईसीटीई ने एकेडमिक कैलेंडर में किया संशोधन, जानें नई डेट्स

एआईसीटीई प्रवेश की समय सीमा का विस्तार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) कार्यक्रमों में प्रवेश देने वाले स्टैंडअलोन संस्थानों के लिए मान्य नहीं है।

तकनीकी संस्थानों के लिए प्रवेश की समय सीमा को 23 अक्टूबर तक बढ़ाने की अनुमति दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)तकनीकी संस्थानों के लिए प्रवेश की समय सीमा को 23 अक्टूबर तक बढ़ाने की अनुमति दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | September 25, 2024 | 08:22 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने वर्ष 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। शैक्षणिक कैलेंडर में संशोधन सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें तकनीकी संस्थानों के लिए प्रवेश की समय सीमा को 23 अक्टूबर तक बढ़ाने की अनुमति दी गई है।

एआईसीटीई ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर छात्रों को सूचित किया है कि तकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष के प्रवेश की समय सीमा अब 23 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले, इन संस्थानों के लिए प्रवेश की समय सीमा 15 सितंबर 2024 थी। प्रवेश की समय सीमा का विस्तार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) कार्यक्रमों में प्रवेश देने वाले स्टैंडअलोन संस्थानों के लिए मान्य नहीं है।

Background wave

AICTE Academic Calendar 2024-25: संशोधित कैलेंडर

  • प्रथम वर्ष के छात्रों को अंतिम तिथि तक प्रवेश - 23 अक्टूबर 2024
  • तकनीकी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की अंतिम तिथि - 23 अक्टूबर 2024
  • नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रमों में लैटरल प्रवेश प्रवेश की अंतिम तिथि - 23 अक्टूबर 2024

Also read NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा पंजीकरण exams.nta.ac.in पर शुरू, 14 अक्टूबर लास्ट डेट

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications