एआईसीटीई प्रवेश की समय सीमा का विस्तार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) कार्यक्रमों में प्रवेश देने वाले स्टैंडअलोन संस्थानों के लिए मान्य नहीं है।
Saurabh Pandey | September 25, 2024 | 08:22 PM IST
नई दिल्ली : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने वर्ष 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। शैक्षणिक कैलेंडर में संशोधन सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें तकनीकी संस्थानों के लिए प्रवेश की समय सीमा को 23 अक्टूबर तक बढ़ाने की अनुमति दी गई है।
एआईसीटीई ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर छात्रों को सूचित किया है कि तकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष के प्रवेश की समय सीमा अब 23 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले, इन संस्थानों के लिए प्रवेश की समय सीमा 15 सितंबर 2024 थी। प्रवेश की समय सीमा का विस्तार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) कार्यक्रमों में प्रवेश देने वाले स्टैंडअलोन संस्थानों के लिए मान्य नहीं है।
Also read NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा पंजीकरण exams.nta.ac.in पर शुरू, 14 अक्टूबर लास्ट डेट
AISHE रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियरिंग की टॉप-5 ब्रांच में कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को शामिल किया गया है।
Abhay Pratap Singh