NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा पंजीकरण exams.nta.ac.in पर शुरू, 14 अक्टूबर लास्ट डेट

राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। एनटीईटी परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी।

राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 25, 2024 | 03:15 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा (एनटीईटी) 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 तक है।

एनटीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार 16 से 17 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं।

NTET 2024: शैक्षणिक योग्यता

एनटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा और होम्योपैथी के प्रासंगिक विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, चयनित होने पर उन्हें निर्धारित समय के भीतर अपनी डिग्री/प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा

NTET 2024: आवेदन का तरीका

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एनटीईटी 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब सभी आवश्यक विवरणों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र जमा करें और एक प्रिंटआउट लें।

NTET 2024: परीक्षा पैटर्न

राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। एनटीईटी परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Also read IIM Ahmedabad vs IIM Lucknow: प्लेसमेंट की दौड़ में कौन-सा संस्थान आगे? जानें NIRF रैंकिंग, आंकड़े, विश्लेषण

NTET 2024: हेल्पलाइन नंबर

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को ntet@nta.ac.in लिख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications