AIAPGET 2025: एनटीए ने एआईएपीजीईटी के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की डेट बढ़ाई, रजिस्ट्रेशन विंडो 8 जून तक ओपन

एआईएपीजीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2025 तक जारी है। उम्मीदवार exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 28, 2025 | 12:02 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) 2025 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और योग-प्राकृतिक चिकित्सा उम्मीदवारों को 31 जुलाई 2025 तक और होम्योपैथी उम्मीदवारों को 31 अगस्त 2025 तक इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार अब आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और योग-प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए इंटर्नशिप की अंतिम तिथि 30 जून 2025 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी गई है। यह तिथि एनसीआईएसएम द्वारा बढ़ाई गई है।

वहीं होम्योपैथी कोर्स के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त 2025 है, जो एनसीएच द्वारा तय की गई है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें तय समय सीमा तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।

AIAPGET 2025: रजिस्ट्रेशन विंडो 8 जून तक ओपन

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2025 तक जारी है। उम्मीदवार exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 9 जून तक जमा किया जा सकता है।

अगर किसी अभ्यर्थी को कोई सवाल है तो वह एनटीए हेल्प डेस्क 011 4075 9000 और 011 6922 7700 पर कॉल कर सकता है। अभ्यर्थी ईमेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें aiapget@nta.ac.in पर मेल भेजना होगा।

Also readAIAPGET 2025: एआईएपीजीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन exams.nta.ac.in/AIAPGET/ पर शुरू, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट जानें

AIAPGET 2025 Exam Date: एग्जाम और एडमिट कार्ड डेट

इसके बाद 10 से 12 जून तक एनटीए एआईएपीजीईटी 2025 करेक्शन विंडो की सुविधा उपलब्ध रहेगी। परीक्षा 4 जुलाई को होगी। यह एंट्रेंस टेस्ट आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, योग-नेचुरोपैथी और होम्योपैथी में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।

एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसकी अवधि 120 मिनट होगी। उम्मीदवारों को 20 जून को परीक्षा शहर के बारे में सूचित किया जाएगा और एडमिट कार्ड 30 जून, 2025 को जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications