AFCAT 2 Result 2025: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 रिजल्ट afcat.cdac.in पर होगा जारी, पिछले वर्षों की डेट जानें

Saurabh Pandey | September 15, 2025 | 07:02 PM IST | 1 min read

AFCAT 2 परिणाम के आधार पर, उम्मीदवारों को एयर फोर्स सलेक्शन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। AFCAT 2 परिणाम 2025 के साथ, कटऑफ भी जारी की जाएगी।

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया गया था। (आधिकारिक वेबसाइट)
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया गया था। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना द्वारा एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से AFCAT 2 रिजल्ट लिंक ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स - ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड का उपयोग करना होगा। एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया गया था।

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 परीक्षा में जो उम्मीदवार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे। उन्हें अगले चरण इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इंटरव्यू होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।

AFCAT 2 Result 2025: स्कोरकार्ड विवरण

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. रोल नंबर
  3. जन्म तिथि
  4. परीक्षा तिथि
  5. आवेदित शाखा (उड़ान, तकनीकी, या ग्राउंड ड्यूटी)
  6. एएफसीएटी स्कोर
  7. ईकेटी स्कोर (यदि लागू हो)
  8. कुल अंक
  9. परिणाम स्थिति (एएफएसबी के लिए योग्य/अयोग्य)
  10. कट-ऑफ अंक

Also read Delhi News: ‘विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के लिए 87 छात्र चयनित, 3 माह तक मिलेगा ₹20,000 वजीफा

AFCAT 2 Result 2025: पिछले वर्षों की रिजल्ट डेट

वर्षAFCAT‑2 परिणाम घोषित होने की तिथि
202517 सितंबर 2025
202430 सितंबर 2024
202327 सितंबर 2023
202223 सितंबर 2022
202117 सितंबर 2021

AFCAT 2 Result 2025: अपेक्षित कट-ऑफ

एएफएसबी इंटरव्यू के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना द्वारा निर्धारित कम से कम कट-ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। इस वर्ष, अपेक्षित कट-ऑफ 155-160 अंक है। आधिकारिक कट-ऑफ परिणाम के साथ साझा की जाएगी और सभी श्रेणियों में समान रूप से लागू होगी।

AFCAT 2 Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 284 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां एएफकैट एंट्री के तहत फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल एनसीसी स्पेशल एंट्री फ्लाइंग पर होंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications