Santosh Kumar | September 15, 2025 | 02:21 PM IST | 1 min read
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा, "9,000 छात्रों ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था और 87 छात्रों का चयन किया गया।"
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 15 सितंबर से शुरू हो रहे 'विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम' के लिए 87 छात्रों का चयन किया गया है और वे अगले 3 महीनों के दौरान सरकार के साथ काम करेंगे। इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत, स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्र 3 महीने तक सरकार के साथ काम करेंगे और उन्हें 20,000 रुपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा, "9,000 छात्रों ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था और 87 छात्रों का चयन किया गया। उनके चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई। वे दिल्ली सरकार के साथ तीन महीने की इंटर्नशिप करेंगे।"
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पहले ये इंटर्नशिप राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने और कुछ ही लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए की जाती थीं। इस संबंध में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर किया।
सीएम ने जारी पोस्ट में लिखा, "यह पहली बार है जब शासन की प्रक्रिया में युवा माइंड्स को सीधी भागीदारी दी जा रही है। यह प्रोग्राम नीति-निर्माताओं को तैयार करने और लोकतंत्र को और जीवंत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है।"
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयनित सभी युवाओं को बधाई दी और युवाओं को इंटर्नशिप नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह योजना प्रधानमंत्री की पीएम इंटर्नशिप योजना से प्रेरित है।
3 दिन के प्रशिक्षण के बाद, चयनित युवाओं को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 3 महीने की सशुल्क इंटर्नशिप मिलेगी। यहां, वे अधिकारियों के साथ काम करते हुए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझेंगे और अपने सुझाव भी दे सकेंगे।
एबीवीपी ने घोषणापत्र में सब्सिडी वाला मेट्रो पास, मुफ्त वाई-फाई, स्वास्थ्य बीमा और दिव्यांग छात्रों के लिए सुविधाओं का वादा किया है। साथ ही कहा कि उसका संगठन पूरे साल कैंपस में सक्रिय रहता है, सिर्फ चुनाव के समय नहीं।
Santosh Kumar