CET 2025: दिल्ली सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए सीईटी पंजीकरण किया शुरू, अंतिम तिथि 30 सितंबर

Abhay Pratap Singh | September 15, 2025 | 01:08 PM IST | 2 mins read

जेईई, नीट, क्लैट, सीयूईटी और सीए फाउंडेशन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए सीईटी पंजीकरण कर सकते हैं।

इस पहल के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 2,200 सीटें उपलब्ध हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस पहल के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 2,200 सीटें उपलब्ध हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (CET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है।

सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण विंडो 11 सितंबर से 30 सितंबर तक खुली रहेगी। विभाग ने स्कूलों के प्राचार्य को छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है। छात्र केवल एक ही पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण कराने के बाद छात्रों को चयन बदलने की अनुमति नहीं होगी।

पात्रता के अनुसार, वर्तमान में कक्षा 11 में पढ़ाई करने वाले छात्र जेईई (मेन्स/ एडवांस), नीट, क्लैट और सीए फाउंडेशन प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कक्षा 12 के सभी स्ट्रीम के छात्र सीयूईटी (यूजी) की तैयारी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

Also readदिल्ली एचसी ने छात्र आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, प्रभावी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर दिया जोर

शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, “सीईटी-2025 राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी।” चयनित छात्रों को दिल्ली में सूचीबद्ध संस्थानों के माध्यम से कोचिंग दी जाएगी, जिसमें कोचिंग फीस, अध्ययन सामग्री और टेस्ट पेपर का खर्च सरकार वहन करेगी।

इस पहल के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 2,200 सीटें उपलब्ध हैं। नीट, क्लैट और सीए फाउंडेशन में 50-50 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं। कुल सीटों में से सीयूईटी यूजी के लिए उपलब्ध 1000 सीटों में से 150 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत काॅमन एंट्रेस टेस्ट 2025 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा तिथि से 5 दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, प्रवेश पत्र परीक्षा से दो दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। सीईटी परीक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आयोजित होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications