भारतीय वायु सेना ने 30 जनवरी को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 30, 2024 | 01:48 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए 30 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) के 317 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
एएफसीएटी 1 2024 एग्जाम 16 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। एएफसीएटी 1 2024 एग्जाम में चयनित उम्मीदवारों को एयर फोर्स सलेक्शन बोर्ड (एएफएसबी) साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आमंत्रित करेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना एएफसीएटी 1 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे मेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पडे़गी।
एएफसीएटी 1 2024 एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि होने या किसा अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्प लाइन नंबर 020-25503105 या 020-25503106 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी afcatcel@cdac.in पर मेल कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों की मदद से एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा सरकारी आईडी जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड व वोटर आईडी ले जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त दो पासपोर्ट साइज फोटो और नीला व काला बॉलपॉइंट पेन ले जाना होगा।