Samantha Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा प्रभु की कक्षा 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, जानें गणित में कितने अंक मिले

कक्षा 10वीं रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, कुल 100 अंकों में से अंग्रेजी में 90, तमिल में 83, गणित में 100 और भौतिकी में 95 अंक मिले।

सामंथा ने 2001-2002 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की। (स्त्रोत- 'एक्स'/सामंथा प्रभु)
सामंथा ने 2001-2002 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की। (स्त्रोत- 'एक्स'/सामंथा प्रभु)

Abhay Pratap Singh | September 13, 2024 | 03:17 PM IST

नई दिल्ली: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक 37 वर्षीय सामंथा रुथ प्रभु की कक्षा 10वीं मार्कशीट एक बार फिर से वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल सामंथा प्रभु की कक्षा 10वीं की मार्कशीट में उन्हें गणित विषय में 100 में से 100 अंक मिले हैं।

इससे पहले, साल 2020 में एक्ट्रेस सामंथा ने मार्कशीट की लीक हुई तस्वीर एक ‘एक्स’ हैंडल पर देखी और उस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए पुष्टि किया कि यह सच है। सामंथा रूथ प्रभु ने चेन्नई के सीएसआई सेंट स्टीफंस मैट्रिकुलेशन स्कूल से वर्ष 2001-2002 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की।

रागालहरी नाम के ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया, “एक टॉपर हर जगह टॉपर होता है! उसने सभी भूमिकाएं बखूबी निभाईं! चाहे वह छात्रा हो, बेटी हो, अभिनेता हो, कार्यकर्ता हो, पत्नी हो, बहू हो, माँ हो (#Hash), #सैम ने लाखों दिल जीते। यहाँ #सैम की प्रगति रिपोर्ट है।”

इस साल एक इंटरव्यू में सामंथा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं रखने वाली लड़की के लिए ऐसे लॉन्च होना किसी सपने से परे था। बता दें कि, उनकी आने वाली फिल्म बंगाराम के 2025 में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।

Also readShomie Ranjan Das: ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय को पढ़ाने वाले शिक्षाविद शोमी रंजन दास का हुआ निधन

रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, “कुल 100 अंकों में से, अंग्रेजी में 90, तमिल में 83, गणित में 100 और भौतिकी में 95 अंक मिले। अभिनेत्री ने वनस्पति विज्ञान में 84, इतिहास में 91 और भूगोल में 83 अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल परीक्षा में कुल मिलाकर एक्ट्रेस ने 1000 में से 887 (88.7%) अंक प्राप्त किए।

एक्ट्रेस सामंथा की मार्कशीट के अनुसार, 132.5 दिनों में से, वह 116 दिन स्कूल गईं। इसके अलावा, सामंथा प्रभु ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक (यूजी) की डिग्री हासिल की। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “वह हमेशा नंबर 1 है।” वहीं, अन्य ने लिखा, “कौन सा बोर्ड- टीएन बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई?”

बता दें कि, समथा ने साल 2010 में तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं बड़े सपनों की पोस्टर गर्ल हूं। हमारे परिवार से कोई भी कभी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं रहा। और यहां मुझे एक ऐसी फिल्म में लॉन्च किया जा रहा था, जिसमें मैंने पितृसत्तात्मक नियमों को तोड़ा! यह एक सपने जैसा लग रहा था।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications