MP News: विश्व बाल दिवस के अवसर पर गो ब्लू थीम के तहत मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें नीले रंग से होंगी रौशन

यूनिसेफ, नागरिक संस्था संगठन (सीएसओ) इस दिन और सप्ताह को बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाते हैं।

विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | November 19, 2024 | 04:48 PM IST

नई दिल्ली: यूनिसेफ ने बाल अधिकारों के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अपनी “गो ब्लू” थीम के तहत मध्यप्रदेश पर्यटन (एमपीटी) विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें नीले रंग से रौशन की जाएंगी।

यूनिसेफ के एक अधिकारी ने कहा, “20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यूनिसेफ, नागरिक संस्था संगठन (सीएसओ) इस दिन और सप्ताह को बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाते हैं। गो ब्ल्यू इस साल के विश्व बाल दिवस की थीम में से एक है, जिसका आशय बाल अधिकारों के लिए खड़ा होना है।”

उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने के लिए राज्य पर्यटन विभाग की सभी संपत्तियां और एएसआई की विरासत संपत्तियों, जैसे धार जिले के मांडू में जहाज महल और अन्य संपत्तियां नीली रोशनी से रौशन किया जाएगा।

World Children’s Day: विश्व बाल दिवस

यूनिसेफ मध्यप्रदेश के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “शुरुआत में, 17 नवंबर को भोपाल में जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी का पिरामिड नीला किया गया, जबकि सोमवार की रात को मप्र के धार जिले के मांडू में जहाज महल या शिप पैलेस को नीले रंग से रौशन किया गया।”

उन्होंने बाल अधिकारों के वास्ते साझेदारी के लिए एएसआई और एमपीटी के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इसके अलावा यूनिसेफ राज्य सरकार के साथ साझेदारी में बच्चों द्वारा ली गई थीम पर चित्र प्रदर्शित करके जलवायु परिवर्तन पर बच्चों की अभिव्यक्ति को एक मंच प्रदान करने का काम भी कर रहा है।

Also readस्कूल और कॉलेजों में प्राप्त शिक्षा का उद्देश्य समाज की भलाई हो, विद्या भारती मॉडल को दें बढ़ावा - RSS प्रमुख

Go Blue Campaign: गो ब्लू अभियान

विश्व बाल दिवस के लिए यूनिसेफ का “गो ब्लू” अभियान लोगों को कुछ नीला पहनकर, ऑनलाइन अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर, एक ऐसी दुनिया की मांग करने के लिए याचिका पर हस्ताक्षर करके बच्चों के अधिकारों के लिए समर्थन दिखाने के लिए प्रोत्साहित करता है, जहां हर बच्चा सुरक्षित और समर्थित हो और अपने दिन में नीले रंग को शामिल करे।

यूनिसेफ की वेबसाइट के अनुसार, अतीत में नीले रंग से रोशन की गई कुछ ऐतिहासिक इमारतों में एथेंस (ग्रीस) का एक्रोपोलिस, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (न्यूयॉर्क), अल नूर मस्जिद (न्यूजीलैंड), बेल्जियम में यूरोपीय संसद, चीन में शंघाई टॉवर, इथियोपिया में हाउस ऑफ पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स, भारत में राष्ट्रपति भवन, जॉर्डन में पेट्रा और मैक्सिको में फ्रिदा काहलो हाउस शामिल हैं।

Sanyukt Rashtra Sammelan: संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (सीआरसी) को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यूनिसेफ इस दिन बाल अधिकारों और बच्चों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। विश्व बाल दिवस पर, दुनिया भर के स्कूल और ऐतिहासिक इमारतें नीले रंग की रोशनी से जगमगाती हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications