JEMAS PG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है। JEMAS 2024 ग्रुप्स में आयोजित किया जाएगा।
Saurabh Pandey | April 27, 2024 | 06:25 PM IST
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की तरफ से ने जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट फॉर मेडिकल एंड अलाइड साइंसेस पोस्ट ग्रेजुएट (JEMAS PG) 2024 पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार WBJEEB JEMAS 2024 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक है। पश्चिम बंगाल जेईई जेईएमएएस 2024 प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होने वाली है।
पश्चिम बंगाल जेईई जेईएमएएस 2024 दो ग्रुप्स में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप 1 डीएचएस, एफपीएम, एमफिल सीपी, एमएएन, एमपीएच, एमफिल पीएसडब्ल्यू, एमफिल आरएमटीएस, एमपीटी, एमओटी, एमपीओ, एमएसएलपी, एम. एससी. पीएच-एचपी, एम. एससी एमबी, एम. एससी एम.एम के लिए सुबह 11 बजे 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
ग्रुप 2 डीएचपीई, डिप डाइट, एफसीसीटी, एफआरएमटीएस, एमएससी सीसीएस, एमएससी ओटीएस, एमएससी पीएस, एमएचए, एमएससी एमबीटी, एमएससी एमएलटी, पीजीडीडीआरएम, एम एससी पीएच-एमसीएच कार्यक्रमों के लिए दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
WBJEE JEMAS PG 2024 परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। उम्मीदवारों को पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को एक अंक मिलेगा। प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे।
Also read MHT CET Exam 2024: एमएचटी सीईटी पीसीबी एग्जाम डेट की गई संशोधित, अब 27 अप्रैल को भी होगी परीक्षा