Saurabh Pandey | September 10, 2025 | 10:13 AM IST | 2 mins read
संस्थान द्वारा 3 सामान्य ऑनलाइन काउंसलिंग, 3 स्पाट ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसके बाद भी कई संस्थानों में सीटें उपलब्ध होने के कराण संस्थान स्तरीय काउंसलिंग का आयोजन आज यानी 10 सितंबर 2025 से किया जा रहा है।
नई दिल्ली : वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के कैंपस संस्थानों एवं समस्त संबद्ध राजकीय नियंत्रणाधीन / निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी जीबीपीयूएटी पंतनगर में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बीटेक, BHMCT, BALLB, BBALLB, BBA, BCA,LLB, M.TECH, MBA, MCA, MHM, LLM, पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष तथा B.TECH, B.PHARM द्वितीय वर्ष (Lateral Entry) में प्रवेश के लिए संस्थान स्तरीय काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।
उत्तराखंड के राजकीय, निजी इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए संस्थान स्तरीय काउंसलिंग प्रक्रिया आज यानी 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 सितंबर 2025 तक काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संस्थान स्तरीय काउंसलिंग का आयोजन संस्थान में रिक्त सीटों की स्थिति के अनुसार आयोजित की जाएगी। संस्थान में सीट रिक्त नहीं होने की दशा में उस संस्थान के लिए काउंसलिंग स्वतः समाप्त समझी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि पहले दिन की काउंसलिंग में उपस्थित होकर पंजीकरण कराएं जिससे कि अधिक विकल्प प्राप्त हो सके।
अभ्यर्थी जिस संस्था में प्रवेश के इच्छुक है उस संस्थान में व्यक्तिगत रूप से समस्त मूल अभिलेखों एवं उनकी 2-2 छायाप्रति एवं 2 फोटो के साथ उपस्थित होकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए काउंसलिंग शुल्क 2000 रुपये संस्थान के माध्यम से जमा करना होगा।
उत्तराखंड बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया 10 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक प्रत्येक दिन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। समस्त संस्थानों द्वारा प्रत्येक दिन में पंजीकरण, सीट आवंटन, अभिलेख सत्यापन एवं प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी एवं अगले दिन सुबह 9 बजे से पहले नोटिस बोर्ड एवं संस्थान की वेबसाइट पर खाली सीटों की मैट्रिक्स प्रदर्शित करेंगे।
बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सबसे पहले जेईई मेन रैंक वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) में सम्बन्धित उच्च माध्यमिक परिषद् द्वारा सभी विषयों का प्रतिशत अंक होना चाहिए। 12वीं में समान प्राप्तांक प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
BHMCT/BALLB/ BBALLB/BCA/BBA पहले वर्ष में प्रवेश के लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) में सम्बन्धित उच्च माध्यमिक परिषद् द्वारा सभी विषयों का प्रतिशत अंक होना चाहिए। 12वीं में समान प्राप्तांक प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
M.TECH./ MCA/MBA/MHM/LLB/LLM/PG DIPLOMA IN CYBER SECURITY में पहले वर्ष में प्रवेश के लिए - यदि स्नातक परीक्षा (एआईसीटीई मानको अनुसार) उत्तीर्ण है, स्नातक के प्रतिशत अंक होना चाहिए।
Also read BCECEB ITICAT 2025: बिहार आईटीआई कैट मॉप अप राउंड काउंसलिंग शेड्यूल रिवाइज्ड, 11 सितंबर तक विलिंगनेस
बीटेक, बी.फार्मा लेटरल एंट्री के तहत दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता परीक्षा की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को योग्यता परीक्षा के प्राप्तांकों के अनुपात के आधार पर मेरिट बनाकर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए सबसे पहले वरीयता डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी। इसके बाद शेष सीटों को बीएससी क्वालीफाइंग अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।