Varanasi Student Death: यूपी के वाराणसी में स्कूल परिसर में छात्र की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पार्किंग परिसर में मंगलवार दोपहर गोली चलने की सूचना विद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह से मिली।

गोली लगने से घायल छात्र को तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गोली लगने से घायल छात्र को तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | April 23, 2025 | 10:03 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खुशालनगर स्थित एक निजी स्कूल में कथित तौर पर गोली लगने से घायल हुए 18 वर्षीय छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के बेटे सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया, ‘‘शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पार्किंग परिसर में मंगलवार दोपहर गोली चलने की सूचना विद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह से मिली। इस घटना में इसी विद्यालय से 12वीं की परीक्षा देने वाला छात्र हेमंत सिंह घायल हो गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।’’

प्रमोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई थी, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। डीसीपी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक रवि सिंह, मृतक छात्र हेमंत सिंह और दो अन्य लोग उस कमरे की ओर जाते नजर आ रहे हैं, जहां गोलीबारी हुई थी।

Also readNEET Aspirant Suicide: कोटा में नीट अभ्यर्थी ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी, इस साल आत्महत्या का 11वां मामला

उन्होंने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने छात्र की मौत मामले में कमरे में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, छात्र हेमंत अपने चाचा सीपी वर्मा (रिटायर्ड मेडिकल आफिसर) के परमानंदपुर स्थित घर पर रहकर पढ़ाई करता था। हेमंत का किसी छात्रा से प्रेम-प्रसंग था। शिकायत पर रवि सिंह ने उसे समझाने के लिए बुलाया, जहां इस दौरान गोली चलने की घटना हुई। छात्र ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा भी दी थी।

बताया गया कि मृतक छात्र हेमंत वकील कैलाश चंद वर्मा के तीन बेटों व दो बेटियों में दूसरे नंबर का बेटा था, जो ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ पार्किंग एरिया में रवि सिंह से एक कमरे में बैठकर प्रेस-प्रसंग मामले में हुई अनबन पर बातचीत कर रहा था, इसी दौरान गोली चलने की उसकी मौत हो गई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications